एसईसीएल मुख्यालय के 4 कर्मियों को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गयी 

विलासपुर। बुधवार को एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर से सेवानिवृत्त होने वाले  4  कर्मियों  को अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक  हरीश दुहन ने निदेशक तकनीकी (संचालन)  एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (कार्मिक)  बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी. सुनील कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी  हिमांशु जैन, निदेशक (योजना/परियोजना)  रमेश चन्द्र महापात्र एवं विभिन्न विभागाध्यक्षों, श्रम संघ प्रतिनिधियों, अधिकारियों  और कर्मचारियों  की उपस्थिति में मुख्यालय बिलासपुर स्थित सीएमडी कक्ष में  शाल, श्रीफल, पुष्पहार से सम्मानित कर समस्त भुगतान का चेक प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गयी।  

NTPC

सेवानिवृत्त होने वालों में  दीपक पंड्या महाप्रबंधक (खनन),  अनिल कुमार पांडेय महाप्रबंधक (औ. अभि.) औद्योगिक अभियांत्रिकी विभाग,  प्रीतिश रंजन टीकादर वरीय प्रबंधक (वि./यां.) योजना परियोजना विभाग, श्री करन कुमार कनोजिया सीनियर डुप्लीकेट ऑपरेटर योजना परियोजना विभाग शामिल रहे। शीर्ष प्रबंधन ने अपने उद्बोधनों में कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारी अपनी कार्यकुशलता और समर्पण से एसईसीएल को सफलता की नई ऊँचाइयों तक लेकर गए हैं। उनके योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा। प्रबंधन ने सभी के उज्ज्वल भविष्य और सुखद पारिवारिक जीवन की कामना की। सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी कम्पनी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि एसईसीएल में कार्य करना गौरव का विषय रहा। उन्होंने कहा कि यहाँ के अधिकारी और कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करते हैं और किसी भी जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा से निभाते हैं। कार्यक्रम का संचालन एवं सेवानिवृत्त कर्मियों का परिचय उप प्रबंधक (राजभाषा) श्रीमती सविता निर्मलकर ने सफलतापूर्वक किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *