सैकड़ों जरुरतमंद लोगों में समाजसेवी ने कराया भोजन व कंबल वितरण 

डाला(सोनभद्र)। कोटा ग्राम पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य सुदूर जंगलों में स्थित ढेरहंवा गांव में मंगलवार की देर शाम ट्रिपल एस परिवार द्वारा एकाएक बढ़़ती कड़ाके कि ठंड को देखते हुए गरीब वनवासियों के बीच कंबल व भोजन वितरण कर कड़कड़ाती सर्दी में राहत की गरमाहट का एहसास कराया गया । 

NTPC

इन दिनों कंपकंपा देने वाली ठंड में वनवासी आदिवासी असहायों के बीच कंबल व भोजन वितरण करना एक साहसिक कदम है।  जब सारा जहां ठंड से अपने घरों में दुबके हों ऐसी परिस्थिति में असहायों की सुधि लेने के लिए समाजसेवी ने बहार निकल कर गरीबों का दर्द समझा और सैकड़ाें गरीबों व असहायों के बीच कंबल बांटे और उन्हें भोजन का पैकेट दिया। कंबल वितरण के दौरान ट्रिपल एस परिवार के युवा समाजसेवी सत्यम,शिवम मिश्रा ने कहा कि गरीबों व असहायों का मदद करना मेरी नियती में शामिल है। उन्होंने कहा कि जबसे हमने यह निश्चय किया है कि जितना हो सके मैं जरुरतमंद असहायों को ठंड से बचाऊंगा और उन्हें भोजन भी कराऊंगा। तबसे मैं कभी-कभी समय निकालकर सार्वजनिक स्थलों पर घूम घूम कर जरूरतमंद असहायों के बीच गर्म कपड़े व कंबल का वितरण कर रहा हूं । यह कार्य विगत कई वर्षों से करते आ रहा हूं  कहा जाता है कि जिसका कोई सहारा नहीं होता उसका भगवान ही सहारा होता है।एक ओर जहां ठिठुरती ठंढ मे रजाई एवं कम्बल के सहारे घरों में लोग सो जाते है  वंही दूसरी ओर उनकी जिंदगी कैसे गुजरती होगी जो एक साधारण चादर के सहारे ठंडी में रात गुजारते है।असहायों पर सबकी दया नही होती बल्कि भगवान की जिस पर कृपा होती है वही इस तरह के पुण्य कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रेरणास्रोत पिता उमेश चंद मिश्रा की प्रेरणा से हमने आदिवासी क्षेत्रों के दूरदराज इलाकों में जाकर जरुरतमंदों को चिन्हित कर उन्हें भोजन व कंबल वितरण किए हैं यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।इस दौरान ट्रिपल एस परिवार के सहयोगी अरविंद शुक्ला, रोहित देव पांडेय,राज अग्रहरि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *