डाला (सोनभद्र)। स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत का छठवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। अध्यक्ष फूलवंती कुमारी व ईओ अखिलेश सिंह ने केक काटकर नगरवासियों को बधाई देते हुए खुशियां साझा की उपस्थित लोगों को केक खिलाकर खुशियां मनाई गई।

नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि छः साल पहले डाला नगर पंचायत का दर्जा मिला और नगर पंचायत अपने अस्तित्व में आई यह दिन हमेशा स्मरणीय रहेगा। आज के दिन इस कस्बे को नगर पंचायत का दर्जा मिला था। उन्होंने कहा कि नगर के हर गली में प्रकाश और स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। नगरवासियों को मूलभूत सुविधाओं को हर हाल में मुहैया कराया जा रहा है ।पानी, बिजली , सड़क,नाली,साफ-सफाई आदि समस्याओं का समाधान व्यापक रूप से किया जा रहा है उन्होंने विकास कार्यों का ब्योरा देते हुए नगर की उपलब्धियां गिनाईं। नगर निवासी संभ्रांत लोगों में भैरो जायसवाल ,डा. राकेश सिंह , वरिष्ठ पत्रकार लल्लू निषाद,सुगेनी प्रसाद आदि को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान नगर पंचायत लिपिक ऋषि कुमार, सभासद नितेश कुमार निषाद ,विशाल कुमार, अवनीश देव पांडेय, बिंदु पटेल ,शबाना खान, दीक्षा पटेल आदि मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
