अहरौरा, मिर्जापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अहरौरा डीह से भंडारी देवी मंदिर जाने वाले रोड पर बिजली सब स्टेशन के पूरब तरफ मंगलवार को दोपहर में भक्सी लदी तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर बिजली के पोल को तोड़ते हुए खड़ी बाइक से टकरा कर पलट गई और वहां खड़ा एक युवक 23 वर्षीय अमरजीत भी ट्रैक्टर की चपेट में आकर घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायल को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा। चौकी प्रभारी नगर आशीष कुमार सिंह ने बताया की अहरौरा डीड के पास से भंडारी देवी पहाड़ के पूरब तरफ जाने वाले रोड पर बिजली सब स्टेशन के पूरब मंगलवार को दोपहर में भक्सी लादकर जा रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर असंतुलित होकर बिजली के पोल को तोड़ते हुए खड़ी बाइक से टकरा कर पलट गई और वहां खड़ा 23 वर्षीय अमर जीत पुत्र बाबूलाल निवासी बेचूबीर बरही अहरौरा घायल हो गया । स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अहरौरा भेजवाया जहां चिकित्सकों द्वारा घायल का उपचार कर घर भेज दिया गया। वही बिजली के पोल में टकराने से बड़ी घटना होने से बच गया।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
