चोपन (सोनभद्र)। चोपन थाना क्षेत्र में अंधविश्वास ने एक परिवार को खून से रंग दिया। भूत-प्रेत के शक में छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई और भाभी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया।घटना चोपन थाना क्षेत्र के कुरहुल ग्राम पंचायत की है। बताया जा रहा है कि आरोपी अपने बेटे की मौत को लेकर लंबे समय से भूत-प्रेत का शक कर रहा था। इसी अंधविश्वास के चलते उसने आपा खो दिया और बड़े भाई व भाभी पर हमला कर दिया। हमले में दोनों लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े।चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह बीच-बचाव कर घायलों को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
