सोनभद्र। अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड की सामाजिक जिम्मेदारी पहल के तहत डाला एवं आस-पास के क्षेत्रों के कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों को सोमवार को पोषण किट वितरित की गईं। तीसरा चरण के इस कार्यक्रम से कुपोषण से लड़ाई को मजबूती मिलेगी। सलई बनवा आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में चयनित कुपोषित बच्चों एवं उनकी माताओं को आमंत्रित कर पोषण किट वितरित की गईं। उड़ान सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष मीनू चैबे ने सम्पन्न किया। कार्यक्रम का संचालन सीडीओ जागृति अवस्थी, डीपीओ विनीत सिंह एवं इकाई प्रमुख संदीप हिवरेकर के दिशा-निर्देशन और सीडीपीओ चोपन तथा मानव संसाधन प्रमुख संजीव राजपूत के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के अधिकारियों ने कहा कि कुपोषण मुक्ति अभियान के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कुपोषित बच्चों को पुष्टाहार वितरित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कुपोषण को कम करना और बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाना है।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
