सोनभद्र। जन शिकायतों की सुनवाई तथा उनका गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण के लिए सोमवार को नपा तथा नगर पंचायतों में समाधान संभव दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों के शिकायतों का निस्तारण किया गया। नगर पालिका परिषद में चेयरमैन रूबी प्रसाद ने जन समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उसके निस्तारण के लिए संबंधितों को निर्देश दिया। नपा में दो तथा नपं घोरावल में 2, चुर्क घुर्मा में 2, चोपन में 4, ओबर में 3, रेणुकूट में 5, पिपरी में 2, दुद्धी में 2, डाला बाजार में 1 और अनपरा में 3, यानी कुल 26 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिनमें मुख्य रूप से साफ-सफाई, पेयजल व मार्ग प्रकाश आदि शामिल रहे।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
