जिलाधिकारी ने राजस्व व कर-करेत्तर की मासिक समीक्षा की, वसूली में तेजी लाने के दिए निर्देश

सोनभद्र। जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व और कर-करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक की। सीएम डैशबोर्ड में रैंकिंग में कमी और धान खरीद में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने डिप्टी आर.एम.ओ. को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान खरीद केंद्रों पर किसानों को समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए और किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि रिटायर कर्मचारियों के देयक का भुगतान समय पर किया जाए। वसूली के लक्ष्य को पूरा करने, तहसील स्तर पर बकायेदारों पर कार्रवाई करने, आरसी का नियमित मिलान करने और सरकारी जमीनों को सुरक्षित रखते हुए जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। शासन द्वारा निर्धारित मासिक लक्ष्य के अनुरूप वसूली में तेजी लाने, लक्ष्य पूरा न करने वालों की जिम्मेदारी तय करने और तहसीलों का समयबद्ध कार्य सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।राजस्व मुकदमों का समय पर निस्तारण और जमीनी विवादों का मौके पर निपटारा करने के साथ ही जनता के साथ अन्याय न होने का विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिए गए। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को बाजार में खाद्य सामग्री की जांच और छापेमारी की कार्यवाही तेज करने तथा शासन द्वारा निर्धारित मानकों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।बैठक में अपर जिलाधिकारी वि./रा. वागीश कुमार शुक्ला, उप जिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव, उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी घोरावल आशीष त्रिपाठी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारी रामलाल यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *