शक्तिनगर/सोनभद्र। पुलिस की मुस्तैदी और मानवीय संवेदनशीलता से सोमवार को एक बड़ी अनहोनी टल गई। डायल-112 के माध्यम से सूचना मिली कि शक्तिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खडिया निवासी 42 वर्षीय संतोष केशरी आत्महत्या की नीयत से रेलवे पटरी पर लेटा हुआ है।सूचना मिलते ही शक्तिनगर पुलिस बिना समय गंवाए डायल-112 टीम के साथ मौके पर पहुंची और दूर से ही आ रही ट्रेन को रुकवाया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक को सुरक्षित रेलवे पटरी से हटाया और उसकी जान बचा ली।युवक को सुरक्षित थाना लाया गया, जहां उसके परिजनों को बुलाकर पुलिस ने समझा-बुझाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया। पुलिस की इस त्वरित और साहसिक कार्रवाई से एक अनमोल जीवन बच सका।इस सराहनीय कार्य के लिए युवक के परिजनों ने शक्तिनगर पुलिस का आभार जताया और खुले दिल से प्रशंसा की।इस दौरान पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे,कांस्टेबल अक्षय यादव,हेड कांस्टेबल राजेश कुमार सरोज,होमगार्ड चालक नागेन्द्र नाथ चौबे सहित अन्य मौजूद रहे ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
