सोनभद्र। जनपद में ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई। सर्द हवाओं के चलते लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा। ठंड के कारण जनजीवन पूरी तरह प्रभावित नजर आया।सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और दिहाड़ी मजदूरों को सबसे अधिक परेशानी हुई। ग्रामीण इलाकों में लोग अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते दिखे। बाजारों में भी अपेक्षाकृत कम भीड़ रही। चिकित्सकों ने लोगों को ठंड से बचने, गर्म कपड़े पहनने और सावधानी बरतने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है, जिससे लोगों को और सतर्क रहने की जरूरत है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
