दुद्धी/सोनभद्र। प्रस्तावित क्षेत्र पंचायत की बैठक से ठीक पहले सोमवार को पूर्व प्रधान संघ ने ब्लॉक क्षेत्र के मदनिखाड़ गांव के सचिवालय पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। गांव में कराए गए विकास कार्यों का भुगतान लंबित रहने को लेकर प्रधानों में गहरा आक्रोश देखने को मिला। धरने के दौरान प्रधान संघ के पदाधिकारी और सदस्य जमकर नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों पर अड़े रहे।प्रधानों ने बताया कि मदनिखाड़ गांव में निर्मित सांस्कृतिक मंच सहित अन्य विकास कार्यों का भुगतान अब तक नहीं किया गया है, जिससे ग्राम प्रधानों और कार्य कराने वाले लोगों को गंभीर आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आरोप लगाया गया कि बार-बार अनुरोध के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी भुगतान प्रक्रिया को टालते आ रहे हैं।धरने में प्रधान संघ अध्यक्ष गूंजा कुशवाहा के साथ जगत नारायण, सीता जायसवाल, अब्दुल्ला अंसारी, गरीबा पाल, संजय कुमार, कलावती देवी सहित अन्य ग्राम प्रधान मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में लंबित भुगतानों का शीघ्र निस्तारण किए जाने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
