फरक्का, पश्चिम बंगाल | एनटीपीसी फरक्का ने 29 दिसंबर 2025 को प्रशासनिक भवन परिसर में अपना 45वाँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी फरक्का, देबब्रत कर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई, इसके पश्चात एनटीपीसी ध्वज का ध्वजारोहण किया गया। औपचारिक कार्यक्रमों में एनटीपीसी गीत, सीआईएसएफ टुकड़ी का निरीक्षण, गुब्बारा विमोचन तथा केक कटिंग समारोह शामिल रहा, जिसने कर्मचारियों में गर्व, एकता और सामूहिक उपलब्धि की भावना को दर्शाया।

समारोह को संबोधित करते हुए देबब्रत कर ने वर्ष 1981 में स्थापना के बाद से एनटीपीसी फरक्का की उल्लेखनीय यात्रा को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि यह परियोजना निरंतर विकास करते हुए आज 2100 मेगावाट की सुपर थर्मल पावर स्टेशन बन चुकी है और पूर्वी क्षेत्र की विद्युत आवश्यकताओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने सुरक्षा, प्रदर्शन, सतत विकास एवं जन-केंद्रित विकास पर विशेष बल देते हुए पीढ़ियों से कार्यरत कर्मचारियों के समर्पण और अनुशासन की सराहना की। साथ ही उन्होंने उत्पादन प्रदर्शन, सुरक्षा उत्कृष्टता, पर्यावरण संरक्षण, सीएसआर गतिविधियों एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त सम्मानों की भी जानकारी साझा की।

इस अवसर पर श्रीमती सौम्या कर, अध्यक्ष, उदिता लेडीज़ क्लब, राजशेखर पाला, महाप्रबंधक (ओ एंड एम), सतीश एस, महाप्रबंधक (बीई एवं ईएमजी), ए. आर. मोहंती, महाप्रबंधक (ऑपरेशन एवं एफएम); वरिष्ठ अधिकारीगण, यूनियनों एवं संघों के प्रतिनिधि, सीआईएसएफ कार्मिक, कर्मचारी एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे। 45वें स्थापना दिवस के समारोह ने बीते 44 वर्षों में विश्वसनीय विद्युत उत्पादन, सतत विकास एवं समावेशी प्रगति के प्रति एनटीपीसी फरक्का की अटूट प्रतिबद्धता को पुनः सुदृढ़ किया। यह आयोजन एनटीपीसी के दीर्घकालिक दृष्टिकोण तथा भारत के विकसित राष्ट्र बनने की यात्रा में फरक्का की निरंतर भूमिका को भी प्रतिबिंबित करता है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
