सोनभद्र। कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सम्मेलन–2025 का आयोजन लगातार जारी है। यह सम्मेलन माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें आधुनिक, संवेदनशील और तकनीक-सक्षम पुलिसिंग पर विशेष जोर दिया जा रहा है।सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश सहित प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, महिला एवं बाल सुरक्षा, साइबर अपराध, यातायात प्रबंधन और स्मार्ट पुलिसिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन दे रहे हैं।

इस सम्मेलन का लाइव प्रसारण एनआईसी सभागार, सोनभद्र में किया गया, जहां जिलाधिकारी बी.एन. सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा की उपस्थिति में जनपद के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक द्वारा दिए जा रहे दिशा-निर्देशों को गंभीरता से सुना।लाइव प्रसारण के दौरान मुख्यमंत्री ने जनसामान्य के प्रति संवेदनशील पुलिसिंग, अपराधियों के विरुद्ध सख्त और निष्पक्ष कार्रवाई, महिला व बाल अपराधों की रोकथाम, साइबर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण तथा तकनीक आधारित पुलिसिंग को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। वहीं पुलिस महानिदेशक ने प्रदेश में चल रहे अभियानों की समीक्षा करते हुए फील्ड स्तर पर निरंतर निगरानी और जवाबदेही सुनिश्चित करने पर बल दिया।सम्मेलन से प्राप्त दिशा-निर्देशों के आधार पर जनपद स्तर पर त्वरित और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए रणनीति तैयार करने पर अधिकारियों द्वारा विचार-विमर्श किया गया, ताकि शासन की मंशा के अनुरूप कानून-व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
