अटल जन्म शताब्दी पर अटल स्मृति विधानसभा सम्मेलन आयोजित

सोनभद्र: भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय पं. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर रॉबर्ट्सगंज विधानसभा का अटल स्मृति सम्मेलन विवेकानंद प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ।सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में मिर्जापुर के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल ने की, जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष अशोक मौर्या एवं यादवेंद्र दत्त द्विवेदी ने संयुक्त रूप से किया।मुख्य अतिथि मनोज जायसवाल ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी विराट व्यक्तित्व के धनी, वाक्पटु और राष्ट्र के प्रति समर्पित नेता थे। 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान उनके नेतृत्व ने पूरे देश को एकजुट किया। शहीदों के सम्मान और सैनिकों के कल्याण के लिए उनकी सरकार द्वारा बनाई गई नीतियों ने देश की रक्षा व्यवस्था को नई दिशा दी। सैनिक परिवारों के लिए पेट्रोल पंप और एलपीजी एजेंसी जैसी योजनाएं इसी सोच का परिणाम थीं।सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि भाजपा सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों ने पार्टी को वैचारिक मजबूती दी। अटल स्मृति सम्मेलन का उद्देश्य कार्यकर्ताओं को अटल जी के जीवन, विचार और राष्ट्रसेवा की भावना से जोड़ना है।सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष नंदलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी ने सुशासन, राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक मजबूती और भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। पोखरण परमाणु परीक्षण से लेकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तक उनके निर्णयों ने आत्मनिर्भर और सशक्त भारत की नींव रखी। उनकी वाणी में कविता थी और कर्म में राष्ट्र।कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामलखन सिंह, नागेश्वर पांडे, पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद, नगवां ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह, ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश दुबे, उदयनाथ मौर्य, कुसुम शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ नेता एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सम्मेलन में अटल जी के विचारों और उनके राष्ट्रनिर्माण में योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

NTPC
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *