सोनभद्र/ विधायक खेल महाकुंभ के तीसरे दिन हैमर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साह और दमखम के साथ शानदार प्रदर्शन किया। पारंपरिक खेलों के आयोजन ने दर्शकों का खासा ध्यान आकर्षित किया।प्रतियोगिता का पहला मैच रजधन और श्री एकेडमी के बीच खेला गया, जिसमें रजधन की टीम विजेता रही। दूसरा मुकाबला संत जोसेफ और प्रकाश जीनियस की टीम के बीच हुआ, जिसमें प्रकाश जीनियस ने जीत दर्ज की। तीसरा मैच मारकुंडी और डीएवी के बच्चों के बीच खेला गया, जहां मारकुंडी की टीम विजयी रही।इसके बाद फाइनल मुकाबला प्रकाश जीनियस और मारकुंडी की टीम के बीच खेला गया। कड़े संघर्ष के बीच प्रकाश जीनियस की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबला जीत लिया। इस तरह प्रकाश जीनियस की टीम विजेता बनी, जबकि मारकुंडी की टीम उपविजेता रही।सभी मुकाबलों में बच्चों की चपलता, चंचलता और जीत के प्रति जज्बा देखने लायक रहा। खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता के अनुसार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खेल भावना का परिचय दिया।

विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को विधायक ने स्वयं अपने हाथों से ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन नहीं है, बल्कि इससे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और मजबूत जज्बे का विकास होता है। हार-जीत से ज्यादा जरूरी खेल के दौरान किया गया प्रयास और प्रदर्शन होता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों और उन्हें प्रतियोगिता तक लाने वाले विद्यालयों के शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य शिवमंगल, पर्यावरण बैंक के अध्यक्ष क्रांति से, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अशोक मौर्य, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष यादवेंद्र दत्त द्विवेदी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
