सोनभद्र। शीतलहर, घना कोहरा और कड़ाके की ठंड से आमजन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से जनपद में प्रशासन द्वारा कंबल वितरण अभियान लगातार जारी है। जिलाधिकारी बी.एन. सिंह के निर्देशन में मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार यह अभियान सभी तहसील क्षेत्रों में चलाया जा रहा है, ताकि गरीबों, वंचितों और बेसहारा लोगों को ठंड से राहत मिल सके।इसी क्रम में सुशासन दिवस के अवसर पर संबंधित उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारों की देखरेख में जरूरतमंद नागरिकों को कंबल वितरित किए गए। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर राहत और संतोष साफ दिखाई दिया।जिला प्रशासन द्वारा नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में रैन बसेरों की व्यवस्था, अलाव जलाने और कंबल वितरण की लगातार निगरानी की जा रही है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वास्तविक जरूरतमंदों को प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित किया जाए और ठंड से बचाव की सभी व्यवस्थाएं प्रभावी ढंग से लागू हों। प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि यदि कहीं कोई व्यक्ति ठंड से पीड़ित या सहायता से वंचित नजर आए, तो इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें, ताकि समय पर मदद पहुंचाई जा सके।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
