सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज स्थित आरटीएस क्लब मैदान में चल रहे रामचरितमानस नवाह पाठ के तृतीय दिवस पर श्रीराम-सीता विवाह उत्सव श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। मानस पांडाल में भगवान श्रीराम और माता जानकी के विवाह का सजीव मंचन होते ही श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर जयकारे लगाए।आचार्य सूर्यलाल मिश्र एवं भूदेवों के मंगलाचरण और चौपाइयों के साथ शिव धनुष भंग, वरमाला और विवाह की रस्में पूर्ण की गईं। झांझ, मृदंग, शंख और शहनाई की मधुर ध्वनि के बीच महिलाओं ने बधाई और विवाह गीत गाए, जिससे पूरा पांडाल भक्तिमय हो गया।विवाह उत्सव की खुशी में महिलाओं को प्रसाद स्वरूप श्रृंगार सामग्री वितरित की गई। साथ ही श्रीराम विवाह की आकर्षक झांकी भी सजाई गई, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद, अयोध्या से बारात प्रस्थान, जनकपुर में स्वागत और विवाह उपरांत अयोध्या वापसी जैसे प्रसंगों का संगीतमय गायन किया गया।राजा जनक की भूमिका सत्यपाल जैन एवं सुनैना के रूप में रजनी जैन ने निभाई, जबकि राजा दशरथ की भूमिका रवि जालान और उनकी पत्नी मीरा जालान ने निभाई। एक दिन पूर्व रात्रि प्रवचन में कथावाचकों ने राम जन्म प्रसंग का वर्णन कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर सांसद छोटेलाल खरवार, सदर विधायक भूपेश चौबे, समिति अध्यक्ष सत्यपाल जैन, महामंत्री सुशील पाठक सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
