सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह के मार्गनिर्देशन में गुरुद्वारा इंटर कॉलेज चोपन सोनभद्र में तृतीय वीर बाल दिवस आयोजित किया गया। समारोह में जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह व अन्य अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। सर्वप्रथम राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वीर बाल दिवस समारोह का राष्ट्रीय चैनलों पर लाईव प्रसारण को सभी उपस्थित बच्चों को दिखाया गया, जिसमें प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री द्वारा वीर साहिबजादों के बलिदान को याद करते हुए नमन किया गया और देश के बच्चों को उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ते रहने की सलाह दी गई।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रबन्धक सरदार सुखविंदर सिंह, सहायक जितेंद्र सिंह और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि जयराम सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सभी छात्र छात्राओं को मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूत रहने और शिक्षण के साथ ही उनके चतुर्दिक विकास की सलाह दी गई। धर्म रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले साहिब गुरु गोबिंद सिंह के सुपुत्र साहिबजादा जोरावर सिंह एवं साहिबजादा फतेह सिंह की स्मृति में आयोजित वीर बाल दिवस (साहिबजादे शहादत दिवस) में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन का सजीव प्रसारण दिखाया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
