विजयपुरा। AHWAHAN हेल्थ एंड वेलनेस नीति के अंतर्गत एनटीपीसी कुडगी के सुश्रुत अस्पताल में 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया।
इस अभियान का उद्घाटन मुख्य अतिथि मधु एस, परियोजना प्रमुख (कुडगी) द्वारा किया गया। उन्होंने समय पर टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे बच्चों के स्वस्थ भविष्य एवं पोलियो मुक्त भारत के राष्ट्रीय लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अत्यंत आवश्यक बताया। अपने संबोधन में मधु एस. ने सुश्रुत अस्पताल के चिकित्सकों, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ के सतत प्रयासों की सराहना की तथा सामुदायिक स्वास्थ्य एवं निवारक देखभाल के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे ऐसे टीकाकरण अभियानों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे। कार्यक्रम के दौरान सुश्रुत अस्पताल की चिकित्सा टीम द्वारा बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई तथा अभिभावकों को नियमित टीकाकरण एवं बाल स्वास्थ्य के महत्व के प्रति जागरूक किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
