सोनभद्र, सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल में 25 दिसंबर 2025 को वीवा क्लब में आयोजित सायंकालीन कार्यक्रम के दौरान क्रिसमस का पर्व हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ए.जे. राजकुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एम. सुरेश, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एवं एडीएम) एवं अध्यक्ष (वीवा) तथा राहुल वर्मा, अपर महाप्रबंधक (एयूडी) एवं उपाध्यक्ष (वीवा) की गरिमामयी उपस्थिति रही।

उत्सव में कर्मचारियों एवं उनके परिजनों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर आपसी सौहार्द, एकता एवं उल्लास के वातावरण को और भी जीवंत बना दिया। कार्यक्रम के दौरान केक कटिंग, गीत-संगीत, नृत्य तथा सैंटा कैप, चॉकलेट एवं टॉफियों के वितरण ने बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी। इस अवसर पर मुकेश कश्यप, अपर महाप्रबंधक (एमजीआर), श्रीमती मृणालिनी, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एवं श्रीमती कामना शर्मा, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण भी उपस्थित रहे। संपूर्ण आयोजन ने क्रिसमस के मूल भाव—खुशी, साझा करने की भावना और एकता को सजीव रूप में प्रस्तुत करते हुए एनटीपीसी विंध्याचल परिवार के आपसी संबंधों को और सुदृढ़ किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
