किसान दिवस के अवसर पर अल्ट्राटेक सीएसआर द्वारा किसानों को आधुनिक खेती के लिए कराया गया भ्रमण

डाला । (राकेश जायसवाल)अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, डाला सीमेंट वर्क्स के सी एस आर सतत् आजीविका कार्यक्रम के अंतर्गत डाला एवं आसपास के क्षेत्र के किसानों को नई एवं आधुनिक पद्धति के खेती के तरीके सीखने के लिए विधान संस्था के संयुक्त आयोजन में म्योरपुर ,रेणुकूट के जैविक शोध केंद्रका भ्रमण इकाई प्रमुख संदीप हिवरेकर के दिशा निर्देशन एवं मानव संसाधन प्रमुख संजीव राजपूत के मार्गदर्शन में दिनांक 25 /12 /25 को कराया गया जिसमें कृषकों को विभिन्न तरीके के खेती के पद्धतियों के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी गयी , मुख्य रूप से फसलचक्र ,जीवामृत , निमामृत आदि बनाने की विधि के साथ-साथ वर्मी कंपोस्ट बनाने के तरीके , जैविक खाद के प्रयोग एवं लाभ के बारे में जानकारी दी गई ।

विधान संस्था के अध्यक्ष डॉ प्रत्यूष त्रिपाठी ने  अल्ट्राटेक के द्वारा किए गए पहल की सराहना की , प्रशिक्षण के माध्यम से डाला एवं आसपास के क्षेत्र के कृषकों को जीरो बजट फार्मिंग , जैविक खेती एवं वाटर शेड आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी जिससेनिश्चित ही भविष्य में उन्हें सतत आजीविका क्षेत्र में एक सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा , सी एस आर प्रमुख निशा तिर्की ने इस कार्यक्रम में मौजूद किसानों को प्रशिक्षण का लाभ लेने के साथ-साथ उन्हें इन तकनीकों को अपने खेत में अपनाने की बात कही साथ ही अपने क्षेत्र के किसानों को मॉडल कृषक के रूप में उभरने में आने वाले समय में भी सहयोग  की बात की । कार्यक्रम के आयोजन एवं संचालन में सी एस आर अधिकारी रोहित श्रीवास्तव के मुख्यभूमिका रही ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधान संस्था से प्रशिक्षक उपेंद्र कुमार ,सुशील कुमार ,चतुर्गुण कुमार ,उधम ‘सोनू ‘एवं अन्य गणमान्य  उपस्थित थे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *