सोनभद्र। नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में म्योरपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवननाथ त्रिपाठी के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय के निर्देशन में थाना म्योरपुर पुलिस ने थाना म्योरपुर पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 147/2025, धारा 137(2), 64(1) बीएनएस एवं धारा 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त को 25 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी को नियमानुसार माननीय न्यायालय सोनभद्र के समक्ष प्रस्तुत किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विरेन्द्र कुमार पुत्र जवाहिर पनिका निवासी ग्राम लीलाडेवा, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 19 वर्ष बताई गई है।पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ इसी मामले में पोक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष म्योरपुर राम दरश राम, उप निरीक्षक कृष्णानन्द सिंह, आरक्षी मुरेश कुमार और रामजीत विंद शामिल रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
