सोनभद्र। कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ड्रॉप मोर क्रॉप, एकीकृत बागवानी विकास मिशन और प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि उन्नत और वैज्ञानिक विधि से खेती करने वाले किसानों को जागरूक किया जाए और सरकारी सब्सिडी के अनुसार उन्हें लाभ दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि तकनीकी खेती से किसानों की आय बढ़ेगी और जीवन स्तर में सुधार होगा।जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि जनपद में किसान टमाटर, मिर्च, ड्रैगन फ्रूट और स्ट्रॉबेरी की खेती कर अच्छा लाभ कमा रहे हैं। जिलाधिकारी ने टमाटर प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना के लिए भी लोगों को प्रेरित करने के निर्देश दिए, ताकि किसानों को उत्पाद बेचने के लिए बाहर न जाना पड़े।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
