जन सूचना केंद्र तथा वॉटर टैंकर का किया गया उद्घाटन
लातेहार । बुधवार को अशोक कुमार सहगल (सीईओ पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड) द्वारा बनहरदी परियोजना का दौरा किया गया, जहां सामुदायिक विकास के अंतर्गत ग्राम बारी में 100 से अधिक बुजुर्ग तथा जरूरतमंद व्यक्तियों को साल, टोपी, मफलर इत्यादि गर्म कपड़े बांटे गए । इसके अलावा ग्राम रामपुर में जन सूचना केंद्र का उद्घाटन किया गया साथ ही पूर्व में ग्रामीणों द्वारा किए गए मांग के आधार पर पेयजल की उपलब्धता के लिए वॉटर टैंकर का शुभारंभ किया गया।
इस वाटर टैंकर के माध्यम से बनहरदी परियोजना के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में जहां भी पेयजल की समस्या है निः शुल्क पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान गोविंद ठाकुर, जनता प्रतिनिधि राजू भुईयां एवं बड़ी मात्रा में ग्रामवासी शामिल हुए। ग्रामीणों द्वारा इस पहल की सराहना की गई एवं कड़कड़ाती ठंड में गर्म कपड़े साल, टोपी, मफलर प्राप्त होने पर परियोजना प्रबंधन का आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान बनहरदी परियोजना के महाप्रबंधक एन के मालिक, जियाउर रहमान, प्रमुख मानव संसाधन, एम. चंद्रशेग़र (अपर महाप्रबंधक) असीम मिश्रा (अपर महाप्रबंधक) आर.बी. सिंह (अपर महाप्रबंधक) सिद्धार्थ शंकर (अपर महाप्रबंधक) अमरेश चंद्र राहुल (उप महाप्रबंधक) जीवनेंदु मोहापात्र (उप महा प्रबंधक) बालेंदु दवे (उप महाप्रबंधक) एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
