सोनभद्र। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए बुधवार को पुलिस ने वाराणसी शक्तिनगर हाईवे पर विशेष अभियान चलाया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान गलत दिशा में वाहन चलाने वालों और सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े ट्रक व हाइवा वाहनों पर नियमानुसार चालान किए गए।इसके साथ ही सड़क किनारे वाहन खड़े कर मरम्मत करने वाले गैराज संचालकों और मोटर मैकेनिकों को सख्त चेतावनी दी गई। यातायात बाधित करने पर नोटिस जारी कर आगे से सड़क पर वाहन न खड़े कराने के निर्देश दिए गए।पुलिस ने साफ किया कि यातायात में बाधा पैदा करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह लगातार कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि हाईवे पर सुरक्षित और सुगम यातायात सुनिश्चित किया जा सके।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
