सोनभद्र। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के लाइसेंस निरस्त करने और तेज रफ्तार लोडेड वाहनों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।विद्यालय वाहनों की फिटनेस जांच सुनिश्चित करने और क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने पर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए। दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों के पास एंबुलेंस की तैनाती और प्रमुख मार्गों पर साइन बोर्ड लगाने पर भी जोर दिया गया।
भारी वाहनों में ढांचे में बदलाव पाए जाने पर सीज की कार्रवाई होगी। ड्राइवरों की आंखों की जांच के लिए शिविर लगाने और कोहरे में रिफ्लेक्टर के उपयोग के निर्देश भी दिए गए।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
