सोनभद्र। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विकासखंड नगवां के खलियारी मंडल अंतर्गत किसान निर्मल इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में सकल हिंदू समाज द्वारा हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया।सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिनेश सिंह ने कहा कि आरएसएस का सौ वर्ष हिंदू समाज के लिए उत्सव का विषय है। उन्होंने कहा कि आज सनातन संस्कृति का गौरव पुनः स्थापित हो रहा है और देश-दुनिया में इसका प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर पी.एन. पाण्डेय ने कहा कि आज पूरा विश्व भारत की ओर आशा भरी दृष्टि से देख रहा है। उन्होंने भारतीय संस्कृति, परंपराओं और धार्मिक प्रतीकों के वैज्ञानिक महत्व पर भी प्रकाश डाला।इस अवसर पर सकल हिंदू समाज आयोजन समिति के विभाग संयोजक धनंजय पाठक, जिला संयोजक आलोक कुमार चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अरुण यादव द्वारा किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
