बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा और दीपू दास की हत्या के विरोध में उमड़ा जनआक्रोश, हिंदू संगठनों ने किया पुतला दहन

दुद्धी/सोनभद्र । बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ लगातार हो रही हिंसा और हिंदू युवक दीपू दास की हत्या को लेकर देशभर में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में दुद्धीनगर में हिंदू संगठनों ने सड़कों पर उतरकर जोरदार और संगठित प्रदर्शन किया। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्र हुए और श्री संकट मोचन मंदिर तिराहे पर बांग्लादेश का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया।प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में झंडे और बैनर लेकर नारेबाजी की और सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया। वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समाज लगातार हिंसा और उत्पीड़न का शिकार हो रहा है, लेकिन वहां की सरकार उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है।

विश्व हिंदू परिषद के प्रान्त समरसता प्रमुख राजेश सिंह और बजरंग दल के प्रान्त सह संयोजक संदीप गुप्ता ने कहा कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार नहीं रुके, तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा। हिंदू समाज इस अन्याय के खिलाफ चुप नहीं बैठेगा और सड़क से लेकर संसद तक अपनी आवाज मजबूती से उठाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *