सोनभद्र, सिंगरौली। पारस्परिक सम्मान एवं विश्वास को समर्पित कोर वैल्यू माह समारोहों के अंतर्गत एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा दिसंबर माह में कर्मचारियों, सहयोगियों एवं संविदा कर्मियों के परिजनों के लिए विभिन्न रचनात्मक एवं सहभागी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इन गतिविधियों में लघुकथा लेखन, निबंध लेखन, नारा लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिताएँ शामिल हैं, जिनमें सभी वर्गों की उत्साहपूर्ण सहभागिता देखने को मिल रही है।

इसी कड़ी में विंध्य क्लब मे “परस्पर विश्वास एवं सम्मान” थीम पर आधारित विशेष मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों एवं उनकी जीवन साथियों ने अत्यंत उत्साह और टीम भावना का परिचय दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संजीब कुमार साहा, परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) ने वरिष्ठ प्रबंधन टीम ए.जे. राजकुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), एम. सुरेश, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एवं एडीएम) तथा एस.के. सिन्हा, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं एफएम) की गरिमामयी उपस्थिति में सहभागिता की।
इस अवसर पर राहुल वर्मा, अपर महाप्रबंधक (एयूडी) एवं पारस्परिक सम्मान एवं विश्वास के कोर वैल्यू चैंपियन ने सभी टाउनशिप निवासियों के सक्रिय सहयोग एवं सहभागिता के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन एनटीपीसी विंध्याचल की उस कार्य संस्कृति को सशक्त रूप से प्रतिबिंबित करता है, जो पारस्परिक सम्मान, विश्वास और सौहार्द पर आधारित है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
