निगाही टीम ने ब्लॉक-बी को हराकर हासिल की जीत
सिंगरौली सोमवार को सिंगरौली स्थित कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की
दूधीचुआ परियोजना में अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। यह प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट के आधार पर 15 दिसम्बर से 22 दिसम्बर, 2025 तक आयोजित की
गयी जिसमें एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों से कुल 12 टीमों ने भाग लिया। समापन समारोह के दौरान महाप्रबन्धक (मानव संसाधन), राजेश त्रिवेदी, कंपनी जेसीसी सदस्य- सीएमएस से अजय कुमार, आरसीएसएस से श्री लाल पुष्पराज सिंह, बीएमएस से श्यामधर दुबे,एचएमएस से अशोक पांडे,क्षेत्रीय महाप्रबन्धक (दूधीचुआ),विनोद कुमार सिंह, एनसीएल स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड सदस्य, दूधीचुआ क्षेत्र के समस्त विभागाध्यक्ष, परियोजना जेसीसी एवं स्पोर्ट्स समिति के
सदस्य एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस दौरान अपने संबोधन में राजेश त्रिवेदी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों के खेल भावना
की सराहना करते हुए विजेताओं को बधाई दी। साथ ही उन्होने खेल को अनुशासन, टीमवर्क, नेतृत्व का
जरिया बताते हुए उपस्थित सभी से खेल-कूद को अपनी दैनिक जीवन में शामिल करने हेतु आह्वान किया।
अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 के फाइनल मैच में निगाही और ब्लॉक-बी परियोजना की टीमें
आमने-सामने रहीं, जिसमें निगाही ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 47 रनों से जीत दर्ज की और विजेता ट्रॉफी
अपने नाम की। प्रतियोगिता के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में निगाही के श्री विजय यादव
को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’, निगाही के साहिल जैसवाल को ‘बेस्ट बैटर’, ब्लॉक-बी के राहुल गुप्ता को
‘बेस्ट बॉलर’ और ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया। गौरतलब है कि एनसीएल द्वारा प्रतिवर्ष कर्मियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
