ओबरा (सोनभद्र)। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ने कठिन समय में एक परिवार को आर्थिक सहारा प्रदान किया है। ओबरा निवासी पंकज कुमार की पत्नी अनीता कुमारी का 15 नवंबर को प्रसव के दौरान निधन हो गया था। आकस्मिक घटना के बाद परिवार ने धार्मिक संस्कार पूरे किए। इसके पश्चात 27 नवंबर को पंकज कुमार ने ओबरा स्थित एसबीआई वीआईपी रोड शाखा में पहुंचकर बैंक प्रबंधन को घटना की जानकारी दी।खाता विवरण की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि मृतका अनीता कुमारी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत पंजीकृत थीं। बैंक द्वारा बीमा दावा से संबंधित आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कराई गईं। सभी दस्तावेज जमा होने के बाद 23 दिसंबर 2025 को योजना के तहत देय ₹2 लाख की बीमा राशि नॉमिनी पंकज कुमार के खाते में स्थानांतरित कर दी गई।
यह प्रकरण दर्शाता है कि मात्र ₹436 वार्षिक प्रीमियम पर संचालित यह योजना आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराती है। जरूरत के समय यह सहायता परिवार के लिए बड़ा संबल साबित होती है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
