पुलिस की तत्परता से साइबर ठगी की शिकार हुई महिला को मिली बड़ी राहत

सोनभद्र। साइबर अपराध के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रामपुर बरकोनिया पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी और गलत बैंक लेनदेन की शिकार महिला की ₹48,600 की धनराशि सुरक्षित वापस कराई है। पुलिस की सजगता से पीड़िता को समय रहते बड़ी राहत मिली है।

थाना क्षेत्र के ग्राम नरोख निवासी ज्योति कुमारी की धनराशि भूलवश किसी अन्य व्यक्ति के बैंक खाते में चली गई थी। घटना की जानकारी होते ही पीड़िता ने तत्काल राष्ट्रीय साइबर सहायता नंबर पर सूचना दी और साइबर अपराध शिकायत पोर्टल पर प्रकरण दर्ज कराया। सूचना मिलते ही रामपुर बरकोनिया पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित बैंक से संपर्क कर आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी की।

पुलिस के प्रयासों के परिणामस्वरूप 22 दिसंबर 2025 को पूरी धनराशि पीड़िता के मूल बैंक खाते में वापस करा दी गई। इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम की सक्रिय भूमिका रही।सोनभद्र पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की साइबर ठगी, गलत ऑनलाइन भुगतान या धोखाधड़ी की स्थिति में बिना देर किए तुरंत सूचना दें, ताकि समय रहते धनराशि सुरक्षित कराई जा सके। साथ ही अज्ञात कॉल, संदेश और किसी भी प्रकार की मांग से सतर्क रहने की भी अपील की गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *