अहरौरा, मिर्जापुर / स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर स्थित पट्टीकला ओवर ब्रिज पर सोमवार को देर रात लगभग दस बजे पैदल जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना क्षेत्र के लतीफपुर हिंनौता निवासी 37 वर्षीय संजय चौहान की मौत की खबर परिजनों को मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
चौकी प्रभारी अहरौरा नगर आशीष कुमार सिंह ने बताया की क्षेत्र के हिनौंता लतीफपुर गांव निवासी 37 वर्षीय संजय चौहान पुत्र स्व राम श्री चौहान रात में लगभग दस बजे पैदल ही सोनभद्र की तरफ से अहरौरा की तरफ आ रहा था की किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान हिनौता गेट पर ढाबा संचालक के डी चौहान के भाई संजय चौहान पुत्र राम श्री चौहान निवासी लतीफ पुर हिनौंता के रूप में कराया इसके बाद शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण को भेज दिया गया।
घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
वही अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
