किसानों की संपूर्ण धान खरीद की मांग को लेकर जाप का धरना,राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन 

राबर्ट्सगंज/सोनभद्र। किसानों की धान खरीद और बिजली समस्याओं को लेकर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सोनभद्र पर धरना प्रदर्शन किया। धरना उपरांत महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी सोनभद्र को सौंपा गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य ने किया।इस मौके पर प्रदेश प्रमुख महासचिव डॉ. भागीरथी सिंह मौर्य ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात कर रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर सरकारी मशीनरी किसानों के हितों पर पानी फेर रही है। उन्होंने कहा कि किसान हरित क्रांति के तहत प्रति बीघा लगभग 20 कुंतल धान की पैदावार कर रहा है, लेकिन सोनभद्र में सरकारी क्रय केंद्रों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अंतर्गत मात्र 10 कुंतल प्रति बीघा ही खरीदी जा रही है। जबकि पड़ोसी जनपद चंदौली में 15 कुंतल प्रति बीघा तक धान की खरीद हो रही है। इसे किसानों के साथ दोहरा मानदंड बताया गया।उन्होंने सवाल उठाया कि सरकारी खरीद के बाद शेष बची उपज को किसान कहां बेचे, कैसे कर्ज चुकाए और बच्चों की पढ़ाई, इलाज व घरेलू जरूरतें पूरी करे। खासकर बटाई पर खेती करने वाले गरीब किसानों के सामने गंभीर संकट खड़ा हो गया है।

मंडल प्रभारी सुमंत सिंह मौर्य और जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य ने मांग की कि किसानों की पूरी उपज, यानी 20 कुंतल प्रति बीघा के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद सुनिश्चित की जाए। सभी क्रय केंद्रों पर कांटा और बोरों की पर्याप्त व्यवस्था की जाए तथा खरीद प्रक्रिया में आ रही बाधाओं को दूर किया जाए। साथ ही सोनभद्र में धान खरीद दिसंबर में देर से शुरू होने के कारण खरीद अवधि मार्च तक बढ़ाई जाए।

मंडल उपाध्यक्ष विजयमल मौर्य और जिला कोषाध्यक्ष मंगला प्रसाद मौर्य ने कहा कि बटाई और रेहन पर खेती करने वाले किसानों को भी सरकारी क्रय केंद्रों पर बेचने की सुविधा दी जाए। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 300 यूनिट से कम बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं का विद्युत बिल माफ किए जाने की मांग रखी गई।

ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को भी भेजी गई है। धरना प्रदर्शन में लक्ष्मण सिंह, विनोद कुमार मौर्य, मुलायम सिंह मौर्य, सुक्खू मौर्य, विजय मौर्य, गुलाब प्रसाद, सुभाष सिंह, चंद्रमा सिंह, बिहारी सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *