पीडीडीयू नगर चंदौली। आज सोमवार को गुरुद्वारा साहिब परिसर के बाहर वीर बाल दिवस के अवसर पर चार साहिब जादो एवं माता गुजरी कौर की शहादत को समर्पित कंबल एवं बच्चों के गर्म कपड़ों का वितरण गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं कार सेवा संस्था के कार्यकर्ताओं एवं सिख समाज द्वारा हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों को वितरित किया गया। इस दौरान मुगलसराय क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से पहुंचे जरूरतमंदों को कंबल, गर्म कपड़े, टोपी, मफलर, एवं बच्चों के जूतों का वितरण किया गया। इसी क्रम में सुबह से ही पहुंचे भारी संख्या में जरूरतमंदों को पहले से ही टोकन दे दिए गए थे जिन्हें दोपहर 12:00 बजे से लेकर देर शाम तक वितरण का कार्य किया गया। इस दौरान पहुंचे जरूरतमंद लोगों के लिए चाय नाश्ते का वितरण भी किया गया। उक्त कार्यक्रम में पहुंचे नगर के वरिष्ठ लोगों के साथ ही गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं चढ़दीकला कार सेवा संस्था के लोगों ने कंबल का वितरण किया। इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी कार्यकर्ता, सेवादार, रागी जत्था के साथ ही भाजपा नगर अध्यक्ष कुंदन सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, सतीश जिंदल सभासद आरती यादव, चंदौली प्रेस क्लब के अमरेंद्र पांडे, पूजा जगोटा, कयामुद्दीन अंसारी, कौशिक मिश्रा, दुर्गेश पांडे समाजसेवी रिंकू जुनेजा मनोज जुनेजा एडवोकेट, रामनगर से पधारे सरदार कुलदीप सिंह के साथ ही नगर के संभ्रांत लोगों ने इस पुनीत कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
