सोनभद्र।एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा शक्तिनगर टाउनशिप में क्रिसमस पर्व हर्षोल्लास, उल्लास और आपसी सद्भाव के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी के कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की, जिससे पूरे परिसर में आनंद, शांति और सौहार्द का वातावरण परिलक्षित हुआ। कार्यक्रम के दौरान आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक एवं मनोरंजक गतिविधियों के माध्यम से क्रिसमस का मूल संदेश—प्रेम,भाईचारा और मानवता—प्रभावी रूप से प्रसारित किया गया।
समारोह की गरिमा परियोजना प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक संदीप नायक की गरिमामयी उपस्थिति से और अधिक बढ़ गई। उनके साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं विभागाध्यक्ष भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। नायक ने सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए आपसी एकता, सामंजस्य और पारस्परिक सम्मान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन कर्मचारियों और उनके परिवारजनों को एक सूत्र में बाँधते हैं तथा संगठन में सकारात्मक और सहयोगात्मक कार्य संस्कृति को सुदृढ़ करते हैं।
यह क्रिसमस समारोह एनटीपीसी सिंगरौली परिवार के बीच आपसी मेल-जोल को और प्रगाढ़ करने के साथ-साथ शांति, सद्भाव और सामाजिक समरसता का सशक्त संदेश देने में सफल रहा।
इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के जोसफ बास्टियन,मुख्य महाप्रबंधक (ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस),सी.एच. किशोर कुमार,महाप्रबंधक(मेंटेनेंस एवं एडीएम),रश्मि रंजन मोहंती, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट), पीयूष श्रीवास्तव,महाप्रबंधक (रसायन बीई एवं नगर प्रशासन),सिद्धार्थ मण्डल,अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण,वनिता समाज की सम्माननीय सदस्याएँ,एनटीपीसी कर्मचारियों के परिवारजन तथा यूनियन-एसोसिएशन के मानद प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
