नाली व ट्रेंच की खुदाई कराकर पौधरोपण कार्य की तैयारी
नौगढ़। मझगाई वन रेंज में वन भूमि पर अवैध कब्जों के खिलाफ वन विभाग ने सख्त रुख अपना कर व्यापक कार्रवाई शुरू कर दिया है। सोमवार को भैसौड़ा कम्पार्टमेंट नंबर–2 में अवैध रूप से कब्जा की गई करीब 20 बीघा वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
दो जेसीबी मशीनों से नाली और ट्रेंच की खुदाई करा कर अग्रिम पौधरोपण कार्य कराने की तैयारी में वन विभाग जूट गया है।
वन क्षेत्राधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम
को देखकर महिलाओं ने विरोध करने का प्रयास किया।
अवैध रूप से वन भूमि में बोई गई सरसो के पौधों को नष्ट कराकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
वन क्षेत्राधिकारी अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में दो दिनों पूर्व मझगाई वन रेंज के भैसौड़ा कम्पार्टमेंट नंबर–14 में करीब 10 हेक्टेयर व भैसौड़ा कंपार्टमेंट नंबर 05 में अवैध रूप से कराया जा रहा पक्का मकान निर्माण को ध्वस्त कराकर वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था।
वन क्षेत्राधिकारी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को कब्जामुक्त कराई गई 20 बीघा वन भूमि पर आगामी 2025–26 वृक्षारोपण योजना के अन्तर्गत सुरक्षा खाई और ट्रेंच खुदाई का कार्य शुरू कर दिया गया है।
जिससे भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न होकर जंगल का विकास हो सके।
वन विभाग की टीम में वन दरोगा शोभित श्रीवास्तव, महेंद्र चौहान, वन रक्षक शिवपाल चौहान, बीरबल यादव, भोला, दूधनाथ यादव इत्यादि वनकर्मी शामिल रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
