शक्तिनगर । स्थानीय थाना पुलिस को लूट के एक मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। बस स्टैंड काली मंदिर के पास हुई स्वर्णाभूषण लूट की घटना में संलिप्त एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटे गए जेवरात बरामद किए गए हैं। बरामद माल की अनुमानित कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई गई है।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एवं क्षेत्राधिकारी पिपरी के मार्गदर्शन तथा थानाध्यक्ष शक्तिनगर श्री कमल नयन दूबे के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। थाना शक्तिनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0–191/2025, धारा 309(4), 317(2) से संबंधित मामले में वांछित अभियुक्त को 21 दिसंबर 2025 की सुबह मुखबिर की सूचना पर कोटा बोट प्वाइंट तिराहा से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रोहित पुत्र राजेश राम, उम्र करीब 19 वर्ष, निवासी बस स्टैंड काली मंदिर, शक्तिनगर के रूप में हुई है। अभियुक्त के पास से गुलाबी रंग की पन्नी में रखे लूटे गए आभूषण बरामद किए गए, जिनमें छह जोड़ी चांदी की पायल, नौ चांदी की बिछिया, हनुमान जी छाप का चांदी का लॉकेट, बच्चों के हाथ का चांदी का कंगन तथा एक ओप्पो कंपनी का लाल रंग का एंड्रॉयड मोबाइल फोन शामिल है।पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि 15 नवंबर 2025 को बस स्टैंड काली मंदिर क्षेत्र में एक सोनार से हुई लूट में ये आभूषण उसके हिस्से में आए थे। उसने अपने साथियों रोशन, साजन और सोनू के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। अभियुक्त ने सोनार की दुकान बंद होने के बाद उसके घर जाने की जानकारी मोबाइल के जरिए साथियों को दी, जिसके बाद असलहे के बल पर आभूषणों से भरा बैग लूट लिया गया।अभियुक्त ने यह भी बताया कि उसके साथी रोशन और सोनू ने 29 नवंबर 2025 को झारखंड के नगर उटारी, जिला गढ़वा में भी इसी तरह की लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें गोली चलने की जानकारी सामने आई है। बरामद आभूषणों को बेचने की तैयारी में रखा गया था।पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे, उप निरीक्षक जितेंद्र सरोज, कांस्टेबल राम जी और कांस्टेबल अक्षय कुमार यादव शामिल रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
