अनपरा। स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित एक सरकारी विद्यालय से जुड़ा मामला सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा में है। यहां विद्यालय परिसर के भीतर छात्राओं के बीच हुआ आपसी विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। इस पूरी घटना का वीडियो किसी मौजूद व्यक्ति ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।बताया जा रहा है कि मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद कुछ ही पलों में उग्र हो गया।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कूल परिसर में छात्राएं एक-दूसरे से उलझती नजर आ रही हैं, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यह वायरल वीडियो अनपरा तापीय परियोजना परिसर में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज का बताया जा रहा है, हालांकि गांव गिरांव उन वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता। घटना के सामने आने के बाद विद्यालयों में अनुशासन, निगरानी व्यवस्था और छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। मामला अनपरा थाना क्षेत्र से जुड़ा है और वीडियो वायरल होने के बाद अब प्रशासन व शिक्षा विभाग की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
