सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हिन्दुआरी पुलिस चौकी के पास रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। मसान बाबा के सामने पुल पर तेज रफ्तार बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार श्री साईं बाबा ट्रेवल्स की यह बस राबर्ट्सगंज की ओर जा रही थी। पुल पर पहुंचते ही चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस पलट गई। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में जुट गए।दुर्घटना में किसी भी यात्री की जान नहीं गई, लेकिन कई यात्रियों को चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही हिन्दुआरी पुलिस चौकी और राबर्ट्सगंज कोतवाली की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। चिकित्सकों के अनुसार सभी घायल खतरे से बाहर हैं।हादसे के कारण कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जल्द ही सुचारु करा दिया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही प्रतीत हो रही है। मामले की जांच की जा रही है और बस चालक से पूछताछ की जाएगी।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
