कोयला भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में जेएमपी के तहत की जा रही प्रगति का लिया जायजा। सीएमडी बीसीसीएल सहित वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित।
धनबाद। कोयला मंत्रालय के वरिष्ठ सलाहकार बी.वीरा रेड्डी ने आज धनबाद के केंदुआडीह गैस प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और राहत, पुनर्वास एवं सुरक्षा गतिविधियों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने गैस प्रभावित क्षेत्र में चल रहे ड्रिलिंग स्थलों का निरीक्षण किया और नाइट्रोजन फ्लशिंग प्रक्रिया की प्रगति एवं अद्यतन स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित मुख्य वैज्ञानिक, पीएमआरसी एन. सहाय, सिम्फर के डॉ. एस.के. राय, जे. पांडेय सहित आईआईटी (आईएसएम) तथा अन्य वैज्ञानिक संस्थानों के विशेषज्ञों के साथ संवाद किया तथा गैस उत्सर्जन के नियंत्रण हेतु किये जा रहे निगरानी के तरीकों तथा अन्य राहत उपायों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
अवसर पर सीएमडी बीसीसीएल, मनोज कुमार अग्रवाल, निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक, तकनीकी (संचालन) संजय कुमार सिंह सहित क्षेत्रीय महाप्रबंधक, जे.के. मेहता, मुख्यालय के महाप्रबंधक एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
केंदुआडीह स्थलीय निरीक्षण के उपरांत रेड्डी कोयला भवन, धनबाद में आयोजित एक समीक्षा बैठक में शामिल हुए, जिसमें संशोधित झरिया मास्टर प्लान (जेएमपी) के अंतर्गत बीसीसीएल तथा जेआरडीए द्वारा चलाए जा रहे प्रमुख विकास कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में बीसीसीएल के परिचालन प्रदर्शन, गुणवत्ता पहलों एवं विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा हुई।
बैठक के दौरान रेड्डी ने कहा कि झरिया मास्टर प्लान भारत सरकार की प्राथमिकता परियोजनाओं में से एक है, जिसकी प्रगति की नियमित समीक्षा मंत्रालय द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि केंदुआडीह क्षेत्र की स्थिति को सामान्य बनाने के लिए वैज्ञानिक संस्थानों और विशेषज्ञों की निगरानी में ड्रिलिंग, फ्लशिंग एवं अन्य राहत उपाय जारी है, सरकार गैस प्रभावित परिवारों को हर-संभव सहायता तथा शीघ्र राहत पहुँचाने के लगातार प्रयास कर रही है। बीसीसीएल के परिचालन प्रदर्शन के संबंध में उन्होंने कंपनी के प्रयासों की सराहना की और कहा की देश की सबसे बड़ी कोकिंग कोल उत्पादक कंपनी के रूप में बीसीसीएल को निरंतर अपने परिचालन स्तर की उत्कृष्टता को बनाये रखने का प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर सीएमडी, बीसीसीएल मनोज कुमार अग्रवाल ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि बीसीसीएल, वैज्ञानिक संस्थानों एवं विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में केंदुआडीह क्षेत्र की स्थिति को स्थिर करने के लिए सतत प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि कंपनी इस वर्ष हुई अत्यधिक वर्षा के बावजूद परिचालन क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। अग्रवाल ने कहा कि शेष तिमाही में उत्पादन में गति लाकर निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी स्तरों पर प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा उत्पादन, गुणवत्ता सहित परिचालन के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता हेतु लगातार प्रयासरत है।
समीक्षा बैठक के दौरान निदेशक (तकनीकी-ऑपरेशन) संजय कुमार सिंह ने पॉवरपॉइंट प्रस्तुति के जरिये जेएमपी के अंतर्गत बीसीसीएल के कार्यविवरण एवं अद्यतन रिपोर्ट को प्रस्तुत किया। उन्होंने बीसीसीएल द्वारा अल्पकालिक, मध्यमकालिक एवं दीर्घकालिक स्तर पर किए जा रहे उपायों का विवरण साझा किया और कौशल विकास, प्रभावित परिवारों के पुनर्वास, रोजगार सृजन तथा अन्य पहलों की हालिया उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।
अवसर महाप्रबंधक (जेएमपी) राजीव चोपड़ा, जीएम (सेफ्टी) एस.के. सिंह सहित मुख्यालय के अन्य महाप्रबंधक, जेआरडीए और जेएमपी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
