सोनभद्र। सीटी स्कैन कराने के बहाने राबर्ट्सगंज लाई गई एक महिला की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो जाने से हड़कंप मच गया। मामला राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा स्थित एक निजी अस्पताल का है, जहां महिला को दिखाया गया था।सूत्रों के अनुसार, मृतक महिला कोन थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी। कुछ दिन पूर्व झारखंड के गढ़वा में महिला की बच्चेदानी का ऑपरेशन हुआ था।ऑपरेशन के बाद चिकित्सक द्वारा सीटी स्कैन कराने की बात कहकर महिला को लोढ़ी क्षेत्र से राबर्ट्सगंज लाया गया, लेकिन सीटी स्कैन न कराकर सीधे उसे उरमौरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।बताया जा रहा है कि अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की हालत बिगड़ गई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। महिला की मौत की खबर फैलते ही अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
स्थिति को संभालने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने आनन-फानन में एंबुलेंस के माध्यम से शव को कोन भेज दिया।सबसे गंभीर बात यह है कि महिला को लाने वाला चिकित्सक मौत के बाद उसे अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद परिजनों में भारी आक्रोश है और पूरे मामले को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल मामले की जानकारी पुलिस को दिए जाने की चर्चा है, आगे की कार्रवाई जांच के बाद स्पष्ट होगी।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
