डाला/सोनभद्र(राकेश जायसवाल)। अत्यधिक ठंड को देखते हुए क्षेत्र में अलाव जलवाने और जरूरतमंदों को कंबल वितरित कराने की मांग को लेकर समाजसेवी गोविंद भारद्वाज के नेतृत्व में शनिवार को एसडीएम ओबरा विवेक कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी के बारी मस्जिद, सेवा सदन से मां वैष्णो देवी मंदिर और बारी गांव क्षेत्र लंबे समय से विकास कार्यों से उपेक्षित हैं। आदिवासी बाहुल्य इस इलाके में गरीब परिवार ठंड से बचाव के साधन न होने के कारण भारी परेशानी झेल रहे हैं।समाजसेवियों ने सेवा सदन, लंगड़ा मोड़, कोल बस्ती, मां वैष्णो देवी मंदिर, खन्ना कैंप, शिव मंदिर बारी गांव, गोरदाह शमशान घाट सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था और जरूरतमंदों में कंबल वितरण कराने की मांग की।इस दौरान बजरंगी सेठ, अमरजीत, सुशील निषाद और निजाम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
