चुर्क,सोनभद्र। जय ज्योति इंटर कॉलेज चुर्क में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं की वैज्ञानिक सोच, नवाचार और रचनात्मक प्रतिभा स्पष्ट रूप से देखने को मिली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ महाप्रबंधक सुधीर मिश्रा रहे। उनका स्वागत कॉलेज की प्रधानाचार्या अमीता पाण्डेय ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।प्रदर्शनी के दौरान मुख्य अतिथि सुधीर मिश्रा ने सभी स्टॉलों का अवलोकन किया और विद्यार्थियों से उनके द्वारा बनाए गए मॉडलों की कार्यप्रणाली और उपयोगिता की जानकारी ली। छात्रों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने प्रोजेक्ट्स की व्याख्या की, जिससे उनका ज्ञान और परिश्रम स्पष्ट झलका।विज्ञान प्रदर्शनी में हैबर बोर्ड, प्रोजेक्टर रोबोट, सेंसर कार, जैव विविधता, रक्त संचार तंत्र, सल्फर डाई ऑक्साइड, बेंजीन संरचना, थर्मल पावर प्लांट, सौर ऊर्जा, अमोनिया गैस निर्माण, वायु प्रदूषण, एल्कोहल, इलेक्ट्रिक वेल, पवन चक्की, रक्त दाब मापक यंत्र, भौतिक अवस्थाओं में परिवर्तन, इलेक्ट्रिक लैंप, क्विज बोर्ड, सीमेंट प्लांट सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए गए।इस अवसर पर प्रधानाचार्या अमीता पाण्डेय ने कहा कि वैज्ञानिक युग में प्रोजेक्ट आधारित शिक्षा का विशेष महत्व है। इससे विद्यार्थियों में रचनात्मक चिंतन, सकारात्मक निर्णय क्षमता और कार्य के प्रति तत्परता का विकास होता है। उन्होंने छात्रों और शिक्षकों के सामूहिक प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम में उपस्थित प्रबंधन प्रतिनिधियों और शिक्षकों ने भी बच्चों के प्रयासों की प्रशंसा की और उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर अजय पाठक, राजेश पाण्डेय, मनोज मिश्रा, जितेन्द्र कुमार, राजेश गुप्ता, डीएन यादव, जेपी सिंह, सोम्या सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह, अनुराग मिश्रा, आनंद सागर देव पाण्डेय, मुन्नूलाल, श्वेता त्रिपाठी, छविला तिवारी, महिमा राय, राकेश रोशन, अनुपमा और गौरव त्रिपाठी सहित अनेक शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
