सोनभद्र। जनपद सोनभद्र में प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना अंतर्गत ग्रांट इन घटक में बुटीक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वनाथ, उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश सरकार, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम लखनऊ तथा ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी, सोनभद्र द्वारा स्थान एसएमएआईटी कैंपस, धर्मशाला रोड, रॉबर्ट्सगंज में दीप प्रज्वलन करके किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा स्वरोजगार से संबंधित अनुसूचित जाति के लिए चलाई जा रही सरकार द्वारा पीएम अजय महत्वाकांक्षी योजना की सराहना करते हुए स्वरोजगार से जोड़ने के लिए चयनित सभी लाभार्थियों को प्रेरित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास द्वारा पीएम अजय योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए प्रशिक्षण में सैद्धांतिक तथा व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा तथा सरकारी प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
प्रशिक्षण उपरांत सभी लाभार्थियों को 50,000 का अनुदान धनराशि प्रदान किया जाएगा जो स्वरोजगार में अहम भूमिका निभाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उदयभान निजी सचिव, उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम लखनऊ, अपर्णा, सहायक प्रबंधक द्वारा प्रशिक्षण तथा विभाग की चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा अभिषेक शुक्ल, सहायक लेखाकार, सनी प्रसाद, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम, सोनभद्र कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
