हजारीबाग। 68वें वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2025 के अवसर पर एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड की चट्टी–बरियातु कोल माइनिंग परियोजना (CBCMP) द्वारा 20 दिसंबर 2025 को निरीक्षण दिवस कार्यक्रम का अत्यंत सुव्यवस्थित, अनुशासित एवं प्रभावशाली आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम परियोजना की व्यावसायिक सुरक्षा, वैधानिक अनुपालन तथा परिचालन उत्कृष्टता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।
कार्यक्रम का शुभारंभ CBCMP के कैक्टस कॉन्फ्रेंस हॉल में निरीक्षण दल के आगमन के साथ हुआ, जहां परियोजना की सुरक्षा शासन प्रणाली, रणनीतिक पहलों एवं प्रदर्शन उपलब्धियों पर आधारित एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात सिकरी में नाश्ते के उपरांत पगार साइट कार्यालय का भ्रमण कराया गया, जिससे क्षेत्रीय निरीक्षण की ओर एक सुव्यवस्थित संक्रमण सुनिश्चित हुआ। औपचारिक स्वागत के दौरान गुब्बारों का विमोचन किया गया, जो सुरक्षित एवं दुर्घटनामुक्त कार्यस्थल के प्रति सामूहिक संकल्प का प्रतीक रहा। कार्यक्रम को गणेश वंदना एवं सुरक्षा शपथ के माध्यम से गरिमामय स्वरूप प्रदान किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने संबोधनों में नेतृत्व की भूमिका, व्यवस्थित जोखिम न्यूनीकरण तथा सुरक्षा उत्कृष्टता बनाए रखने में कार्यबल की सक्रिय सहभागिता पर विशेष बल दिया। इस अवसर पर CBCMP सुरक्षा स्मारिका का विमोचन किया गया तथा मानक संचालन प्रक्रियाओं तक क्यूआर कोड आधारित डिजिटल पहुंच की शुरुआत की गई, जिससे डिजिटल सशक्तिकरण एवं ज्ञान की सुलभता को बढ़ावा मिला। ट्रेड टेस्ट में सफल प्रतिभागियों एवं सेफ्टी स्टार्स को सम्मानित किया गया। साथ ही सुरक्षा आधारित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सुरक्षित व्यवहारों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का समापन सुरक्षा स्टॉलों, सेफ्टी पार्क एवं खदान के सुव्यवस्थित भ्रमण के साथ हुआ, जिसने CBCMP की परिपक्व, सुदृढ़ एवं निरंतर विकसित होती सुरक्षा संस्कृति की सशक्त छवि प्रस्तुत की।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
