बेगूसराय / एनटीपीसी बरौनी में औद्योगिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने के उद्देश्य से परियोजना प्रमुख जयदीप घोष के नेतृत्व में एक व्यापक ऑन-साइट फायर मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान सीआईएसएफ फायर विंग के प्रशिक्षित कर्मियों ने आग लगने की आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, प्रभावी अग्निशमन तथा रेस्क्यू ऑपरेशन का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस अभ्यास में परस्परिक सहयोग व्यवस्था के अंतर्गत आईओसीएल, एचयूआरएल तथा राज्य अग्निशमन सेवा का भी सहयोग प्राप्त हुआ, जिससे विभिन्न एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय का प्रभावी प्रदर्शन देखने को मिला।
कार्यक्रम में कारखाना निरीक्षक (बेगूसराय अंचल) प्रवीण कुमार प्रभात, एनटीपीसी बरौनी के परियोजना प्रमुख जयदीप घोष, जीएम (ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस) ए. के. त्रिपाठी, जीएम (मेंटेनेंस एंड एडीएम) देवकांत सरस्वत, एजीएम (सुरक्षा) बी. एन. गुप्ता, फ्यूल मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष राकेश कुमार दुबे, एचओडी (मानव संसाधन) डी. श्रीनिवास कुमार सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट आकाश सक्सेना की उपस्थिति ने सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाया। मॉक ड्रिल के दौरान आग लगने की एक यथार्थपरक आपातकालीन स्थिति का सृजन कर त्वरित प्रतिक्रिया, एजेंसियों के बीच समन्वय, आधुनिक अग्निशमन तकनीकों तथा बचाव एवं राहत कार्यों का व्यावहारिक अभ्यास किया गया। कड़ाके की ठंड और प्रतिकूल मौसम के बावजूद अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सहयोगी एजेंसियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया, जो औद्योगिक सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस अवसर पर कारखाना निरीक्षक प्रवीण कुमार प्रभात ने कहा कि इस प्रकार की मॉक ड्रिल न केवल कर्मचारियों की सुरक्षा संबंधी जागरूकता बढ़ाती हैं, बल्कि आपात परिस्थितियों में जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। वहीं परियोजना प्रमुख श्री जयदीप घोष ने परस्परिक सहयोग एजेंसियों एवं सुरक्षा बलों के सहयोग की सराहना करते हुए इसे औद्योगिक सुरक्षा की दृष्टि से एक सराहनीय प्रयास बताया। कार्यक्रम का समापन सभी सहभागी संस्थाओं, अग्निशमन दलों एवं सुरक्षा बलों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
