हिंडाल्को रेणुकूट प्रतिष्ठित IGMC गोल्ड अवॉर्ड से सम्मानित

रेणुकूट। हिण्डाल्को इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड की रेणुकूट एल्युमिना रिफाइनरी को IGMC (इंडियन ग्रीन मैन्युफैक्चरिंग चैलेन्ज) गोल्ड अवॉर्ड फॉर ग्रीन मैन्युफैक्चरिंग से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान इंटरनेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर मैन्युफैक्चरिंग, इंडिया द्वारा पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए बेहतर और टिकाऊ तरीके से उत्पादन करने के लिए हिण्डाल्को को मुम्बई में आईटीसी मराठा में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया गया है। यह अवार्ड हिण्डाल्को की ओर से प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए अल्युमिना प्लांट हेड रोहित चौरसिया एवं सिद्धार्थ तिवारी ने प्राप्त किया। 

गौरतलब है कि रेणुकूट एल्युमिना रिफाइनरी में ऊर्जा की बचत पर लगातार काम किया जा रहा है। उत्पादन प्रक्रियाओं को इस तरह बेहतर बनाया गया है जिससे कम ऊर्जा में अधिक कार्य हो सके। इसके साथ ही कचरे को कम करने, उसके दोबारा उपयोग और संसाधनों के सही इस्तेमाल पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

इस मौके पर एल्युमिना हेड रोहित चौरसिया ने कहा कि रिफाइनरी में सर्कुलर इकॉनमी से जुड़ी पहलों को अपनाया गया है, जिससे अपशिष्ट को उपयोगी संसाधन के रूप में दोबारा इस्तेमाल किया जा सके। पर्यावरण सुरक्षा को केवल योजनाओं तक सीमित न रखकर रोज़मर्रा के कामकाज का हिस्सा बनाया गया है। यह उपलब्धि पर हिण्डाल्को के मुखिया  समीर नायक ने रेणुकूट रिफाइनरी की पूरी टीम को बधाई दी एवं कहा कि यह उपलब्धि टीम के निरंतर प्रयास, अनुशासन और जिम्मेदारी का परिणाम है। टीम ने यह दिखाया है कि उत्पादन में उत्कृष्टता और पर्यावरण की देखभाल साथ-साथ की जा सकती है। इस उपलब्धि पर, हिण्डाल्को क्लस्टर के मानव संसाधन प्रमुख जसबीर सिंह ने भी शुभकामनाएं दीं तथा कहा कि इस सम्मान के उपरांत हिण्डाल्को की जिम्मेदार विकास की यात्रा और मजबूत हुई है। कंपनी भविष्य में भी सतत विकास, संसाधन संरक्षण और हरित भविष्य के लिए अपने प्रयास जारी रखेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *