NTPC लारा की कनेक्टिंग सोसाइटी पहल : बुज़ुर्गों को कंबल और किसानों को बीज किट बांटे गए

रायगढ़। NTPC लारा ने 19 दिसंबर 2025 को अपने कनेक्टिंग सोसाइटी प्रोग्राम के तहत एक दिल को छू लेने वाली पहल की, जिससे प्रोजेक्ट से प्रभावित गांवों के बुज़ुर्ग नागरिकों और किसानों की ज़िंदगी में बदलाव आया। इस इवेंट में बुज़ुर्गों को कंबल और किसानों को बीज किट बांटे गए, जो कम्युनिटी की भलाई और सस्टेनेबल डेवलपमेंट के लिए NTPC लारा के कमिटमेंट को दिखाता है।

यह इवेंट जाने-माने मेहमानों की मौजूदगी में ऑर्गनाइज़ किया गया, जिसमें अनिल कुमार (HOP और ED NTPC लारा), अनुराधा शर्मा (प्रेसिडेंट, प्रेरिता महिला समिति), जाकिर खान (AGM, HR), और प्रेरिता महिला समिति के दूसरे सीनियर सदस्य शामिल थे। यह इवेंट NTPC लारा की सोशल ज़िम्मेदारी के प्रति लगन का सबूत था। इस इवेंट से 200 से ज़्यादा लोगों को फ़ायदा हुआ। कंबल बांटने से बुज़ुर्गों को प्यार मिला, जबकि बीज किट ने किसानों को अपनी ज़मीन की देखभाल करने और बेहतर भविष्य के लिए फसल उगाने में मदद की। एग्रीकल्चर साइंटिस्ट ने मॉडर्न खेती पर लेक्चर दिया और सस्टेनेबल ग्रोथ बनाए रखने के लिए ऑर्गेनिक खेती के फ़ायदों के बारे में बताया। NTPC लारा की कनेक्टिंग सोसाइटी पहल कम्युनिटी डेवलपमेंट के लिए ऑर्गनाइज़ेशन के होलिस्टिक अप्रोच को दिखाती है। कमज़ोर ग्रुप्स की ज़रूरतों को पूरा करके और सस्टेनेबल तरीकों को बढ़ावा देकर, NTPC लारा अपने आस-पास के लोगों की ज़िंदगी पर पॉज़िटिव असर डालना जारी रखे हुए है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *