बोकारो । स्टील प्लांट द्वारा 19 नवंबर से 18 दिसंबर 2025 तक आयोजित पर्यावरण माह का समापन समारोह ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मुख्य सभागार में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अधिशासी निदेशक (ऑपरेशन्स) अनूप कुमार दत्त उपस्थित रहे. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (ईसीएस) राजीव श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत किया एवं पर्यावरण माह के अंतर्गत आयोजित विविध जागरूकता गतिविधियों की विस्तृत जानकारी साझा की.
उल्लेखनीय है कि पर्यावरण माह के दौरान संयंत्र परिसर एवं बोकारो नगर क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. पर्यावरण माह की थीम “प्रदूषण निवारण, ऊर्जा दक्षता, प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण एवं जैव-विविधता का संवर्धन” पर आधारित कुल 24 स्थिरता-संबंधी केस स्टडीज़ का प्रस्तुतीकरण 18 दिसंबर 2025 को ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मुख्य सभागार में प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत किया गया. इन प्रस्तुतियों का मूल्यांकन मुख्य महाप्रबंधक (सेवाएँ) अरविंद कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (मेंटेनेंस) शरद गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) श्रीमती नीता बा तथा मुख्य महाप्रबंधक (ईसीएस) राजीव श्रीवास्तव द्वारा किया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक (ऑपरेशन्स) दत्त ने प्रदूषण नियंत्रण प्रणालियों के सतत उन्नयन, ऊर्जा दक्ष प्रौद्योगिकियों के प्रभावी अंगीकरण, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण, हरित आवरण के विस्तार तथा अपशिष्ट उपयोग एवं परिपत्र अर्थव्यवस्था के महत्व पर विशेष बल दिया, उन्होंने उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों को बधाई देते हुए पर्यावरण शिरोमणि, पर्यावरण संरक्षक एवं पर्यावरण प्रहरी श्रेणियों के अंतर्गत सम्मानित किया. विभिन्न श्रेणियों में परियोजना विभाग, सीओ एंड सीसी, ईएमडी, राजकीय +2 उच्च विद्यालय दन्तू, सीएसआर विभाग, ब्लास्ट फर्नेस तथा डब्ल्यूएमडी विभाग की टीमों ने पुरस्कार प्राप्त किए. कार्यक्रम का संचालन उप महाप्रबंधक (ईसीएस) नितेश रंजन ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (ईसीएस) श्रीमती प्रीति झा ने दिया.

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
